सूत्रों के मुताबिक, ईडी सुकन्या को हिरासत में लेकर अनुब्रत के आमने-सामने पूछताछ कराना चाहती है. गौ तस्करी मामले की जांच में अनुब्रत की बेटी का नाम सामने आया था. आरोप है कि पिछले कुछ सालों में अनुब्रत की बेटी के नाम पर काफी संपत्तियां अर्जित हुई. उनके बैंक खाते में सावधि जमा और बचत खातों में करोड़ों रुपये मिले थे. ऐसे में स्वाभाविक रूप से ईडी सुकन्या से आय का स्रोत जानना चाहती थी, लेकिन सुकन्या इन मामलों को हमेशा खारिज करती थी.
पिता-पुत्री को आमने-सामने बिठाकर हो सकती है पूछताछ
ईडी को जानकारी थी कि सुकन्या के पिता अनुब्रत मंडल को सब पता है. इसलिए ईडी अनुब्रत मंडल और उसकी बेटी सुकन्या दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि अनुब्रत मंडल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेजे गये पार्थ चटर्जी सहित अन्य आरोपी
पहली बार टीएमसी नेता की बेटी को ईडी ने किया गिरफ्तार
जानकारों के मुताबिक, सुकन्या को शायद डर था कि अगर वह दिल्ली गई, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. पता चला, वही हुआ. बुधवार को ईडी दफ्तर जाने और पूछताछ के बाद सुकन्या को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पहली बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने किसी तृणमूल नेता की बेटी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले तृणमूल विधायक की पत्नी और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था.