Bengal News: ईडी ने अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को किया गिरफ्तार, पिता-पुत्री से आमने-सामने हो सकती है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के बाद बुधवार को उसकी बेटी सुकन्या मंडल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. अब संभावना है कि ईडी पिता-पुत्री दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 8:45 PM
an image

बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : गौ तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को पूछताछ के बाद बुधवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि सुकन्या को ईडी बार-बार दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाती थी, लेकिन सुकन्या हर बार टाल जाती थी. आखिरकार सुकन्या मंडल को दिल्ली मंगलवार को बुलाया गया था. सुकन्या ईडी कार्यालय में पेश हुईं थी. बुधवार को उन्हें फिर से ईडी मुख्यालय बुलाया गया था. वहां केंद्रीय एजेंसी ने जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी सुकन्या को हिरासत में लेकर अनुब्रत के आमने-सामने पूछताछ कराना चाहती है. गौ तस्करी मामले की जांच में अनुब्रत की बेटी का नाम सामने आया था. आरोप है कि पिछले कुछ सालों में अनुब्रत की बेटी के नाम पर काफी संपत्तियां अर्जित हुई. उनके बैंक खाते में सावधि जमा और बचत खातों में करोड़ों रुपये मिले थे. ऐसे में स्वाभाविक रूप से ईडी सुकन्या से आय का स्रोत जानना चाहती थी, लेकिन सुकन्या इन मामलों को हमेशा खारिज करती थी.

पिता-पुत्री को आमने-सामने बिठाकर हो सकती है पूछताछ

ईडी को जानकारी थी कि सुकन्या के पिता अनुब्रत मंडल को सब पता है. इसलिए ईडी अनुब्रत मंडल और उसकी बेटी सुकन्या दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि अनुब्रत मंडल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेजे गये पार्थ चटर्जी सहित अन्य आरोपी

पहली बार टीएमसी नेता की बेटी को ईडी ने किया गिरफ्तार

जानकारों के मुताबिक, सुकन्या को शायद डर था कि अगर वह दिल्ली गई, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. पता चला, वही हुआ. बुधवार को ईडी दफ्तर जाने और पूछताछ के बाद सुकन्या को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पहली बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने किसी तृणमूल नेता की बेटी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले तृणमूल विधायक की पत्नी और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version