West Bengal : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को फिर भेजा समन, माता-पिता को भी किया तलब

कार्यक्रम के लिए अभिषेक को दिल्ली भी जाना है. ईडी ने उसी दिन तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव को तलब किया. बता दें कि इससे पहले विपक्षी गठबंधन 'I-N-D-I-A' की समन्वय समिति की बैठक के दिन भी अभिषेक को तलब किया गया था.

By Shinki Singh | September 28, 2023 4:16 PM
feature

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अभिषेक बनर्जी (Abhishek banerjee) को फिर ईडी ने समन भेजा है . ईडी ने अभिषेक को 3 अक्तूबर को तलब किया है. 3 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे ईडी ने अभिषेक बनर्जी को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया है. इस बार भी उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दिन ही ईडी ने उन्हें बुलाया है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल ने बंगाल का बकाया मांगने के लिए 3 अक्तूबर को दिल्ली में रैली करने का ऐलान किया है. उस कार्यक्रम के लिए अभिषेक को दिल्ली भी जाना है. ईडी ने उसी दिन तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव को तलब किया. बता दें कि इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ की समन्वय समिति की बैठक के दिन भी अभिषेक को तलब किया गया था.

नोटिस में ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी को लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी के बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़ी कुछ कागजातों को भी साथ लाने को कहा गया है. इस नोटिस को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए अभिषेक ने कहा था कि इसके पहले इसी महीने गत 13 सितंबर को ‘I-N-D-I-A’ की होनेवाली बैठक में शामिल होने के दिन मुझे ईडी ने तलब किया था. फिर से ईडी की टीम ने मुझे उसी दिन तलब किया है, जिस दिन केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों की अवहेलना के खिलाफ मुझे दिल्ली प्रदर्शन में शामिल होना था.

इससे साफ स्पष्ट है कि मेरे खिलाफ पुरी तरह से राजनीतिक साजिश रची जा रही है. नोटिस की दिन को लेकर स्पष्ट है कि दिल्ली की भाजपा सरकार और ईडी की टीम तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन से डरी हुई है. यह नोटिस और मुझे तलब किया जाना उसी का एक नतीजा है. गौरतलब है कि इसी महीने गत 13 सितंबर को ईडी ने अभिषेक बनर्जी से छह घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. इसके पहले भी उनसे नौ घंटे तक पूछताछ हो चुकी है.

शिक्षक भर्ती घोटाले में कालीघाटेर काकू को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम को लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी. यह भी सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी से मिले रुपये को इन कंपनियों के जरिये सफेद किया गया था. इसी जानकारी के बाद ईडी की टीम इस कंपनी से किसी एक वक्त जुड़े रहनेवाले लोगों को लगातार पूछताछ का नोटिस भेज रही है. अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि इसी कड़ी में कंपनी के सीईओ रहे अभिषेक बनर्जी को आगामी तीन अक्तूबर को तलब करने के साथ ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी एवं उनकी मां लता बनर्जी को भी तलब किया है.

बताया जा रहा है कि दोनों को कंपनी से जुड़े कुछ कागजात के साथ आगामी सप्ताह ईडी दफ्तर में आने को कहा गया है. गौरतलब है कि इसके पहले इस मामले में अभिषेक बनर्जी से गत 13 सितंबर को पूछताछ की गयी थी. फिर से उन्हें आगामी तीन अक्तूबर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. वहीं इस मामले में पहली बार है, जब अभिषेक की मां एवं उनके पिता लता बनर्जी एवं अमित बनर्जी को अपने संपत्ति का ब्योरा लेकर बयान दर्ज कराने के लिए सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी दफ्तर में बुलाया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च का आह्वान करते हुए गुरुवार को कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बंगाल में गरीब लोगों के उचित धन के लिए हमारी आवाज दिल्ली में नेताओं के कानों तक पहुंचे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बहुत लंबे समय से बंगाल के लोग मनरेगा और आवास योजना की रोकी गई धनराशि का भुगतान न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं. लेकिन हम झुकेंगे नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रभावित लोगों द्वारा लिखे गये पत्रों को लेकर दिल्ली तक मार्च करेंगे. एक साथ मिलकर हम बंगाल और उसके लोगों के लिए दृढ़ और अटूट रूप से खड़े हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version