झारखंड में फिर ईडी की छापेमारी, कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर दूसरी बार रेड

झारखंड में एक बार फिर ईडी ने छापा मारा है. मंगलवार सुबह 7 बजे ही ईडी की टीम कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर पहुंच गई और रेड शुरू कर दी. रामगढ़ स्थित उनके कोयले की फैक्ट्री में भी छापा पड़ा है.

By Jaya Bharti | January 16, 2024 3:46 PM
an image

हजारीबाग, मोहम्मद सलाउद्दीन/ रामगढ़, नीरज अमिताभ : झारखंड में ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मंगलवार सुबह कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापा मारा है. हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के यहां ईडी ने दूसरी बार छापा मारा है. 16 जनवरी की सुबह 7:00 बजे ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची. ईडी की आठ सदस्य टीम छापामारी में शामिल है. छापेमारी दल के साथ सीआरपीएफ के जवान भी साथ हैं. मालूम हो कि इससे पहले इजहार अंसारी के यहां 3 मार्च 2023 को भी ईडी की छापामारी हुई थी. आज टीम ने दूसरी बार छापा मारा है.

हजारीबाग के अलावा, रामगढ़ जिला स्थित फैक्ट्री पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. मालूम हो कि कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगबार में इजहार अंसारी की कोयले की फैक्ट्री है. ईडी की टीम वहां भी छापेमारी कर रही है.

दूसरी बार ईडी ने की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. मिल्लत कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी के दाैरान घर में 3.58 करोड़ रुपए नकद बरामद किया था. जेएसएमडीसी के कोयला लिंकेज से संबंधित कागजात भी जब्त किये गये थे. हजारीबाग डेमोटांड़, बरही, पंचमाधव, जरबा, 15 माइल स्थित फैक्ट्री और रामगढ़ जिले के बोंगाबार में फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version