प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के आवासों सहित 12 जगहों पर छापेमारी की. मल्लिक पूर्व में खाद्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. गौरतलब है कि राशन वितरण घोटाले के मामले में इडी ने व्यवसायी बकीबुल रहमान को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. बकीबुल की गिरफ्तारी के बाद उसके पास 100 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति होने का सुराग मिला. साथ ही मामले से जुड़े अहम तथ्य भी मिले हैं. इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मामले की जांच के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के आवासों समेत 12 जगहों पर छापे मारे. सुबह करीब सात बजे इडी के अधिकारियों की एक टीम साॅल्टलेक स्थित मंत्री के दो घरों में पहुंची. उनके साथ केंद्रीय बल के जवान भी थे. वहां तलाशी अभियान शुरू करने के कुछ देर बाद ही केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के बेनियाटोला लेन स्थित मंत्री मल्लिक के पैतृक आवास पहुंची. मौजूदा समय में मंत्री वहां नहीं रहते हैं, लेकिन उनके परिवार से जुड़े कुछ सदस्य वहां रहते हैं. सूत्रों के अनुसार, इडी के अधिकारी मंत्री के वित्तीय लेन-देन से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटे हैं. इस बाबत पूछताछ भी की गयी. साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मंत्री और बकीबुल के बीच कैसा संबंध है. इडी की छापेमारी देर शाम तक जारी थी.
संबंधित खबर
और खबरें