बंगाल : फ्लैट धोखाधड़ी मामले में नुसरत के साथ एक और अभिनेत्री को ईडी ने भेजा समन

कई सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी सोमवार को ईडी कार्यालय गए और नुसरत और कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनके साथ भाजपा नेता शंकुदेव पांडा भी थे. सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों का दावा है कि सहकारी समिति के माध्यम से फ्लैट पाने के लिए पैसे जमा करने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिला.

By Shinki Singh | September 6, 2023 12:14 PM
an image

ईडी ने फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में एक और अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा को समन भेजा है. ईडी सूत्रों के मुताबिक राकेश सिंह जिस कंपनी के निदेशक थे उसी कंपनी की डायरेक्टर नुसरत जहां भी थीं. जांचकर्ताओं के मुताबिक कंपनी ने बाजार से भारी मात्रा में पैसा कमाया है. ईडी के मुताबिक तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत ‘सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के निदेशकों में से एक थीं जिसके खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है.

नुसरत और कंपनी के खिलाफ ईडी कार्यालय में शिकायत दर्ज

कई सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी सोमवार को ईडी कार्यालय गए और नुसरत और कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनके साथ भाजपा नेता शंकुदेव पांडा भी थे. सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों का दावा है कि सहकारी समिति के माध्यम से फ्लैट पाने के लिए पैसे जमा करने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिला. कथित तौर पर नुसरत उस कंपनी की डायरेक्टर थीं.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की
अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा को भेजा गया समन

सूत्रों के अनुसार, उक्त कंपनी सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कागजात से ईडी को पता चला कि नुसरत जहां की तरह रूपलेखा मित्रा भी इकाई की पूर्व निदेशक थी. रूपलेखा मित्रा को भी 12 सितंबर को सुबह 11 बजे तक कोलकाता के साल्टलेक में केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. उसी दिन नुसरत जहां और कंपनी के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को बुलाया गया है.

Also Read: Photos : सांसद नुसरत जहां ने फ्लैट-भ्रष्टाचार के आरोप से पूरी तरह किया इंकार
लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल की तस्वीर खराब करने का भाजपा का प्रयास

तृणमूल कांग्रेस ने कथित तौर पर बुजुर्गों को ठगने से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए पार्टी की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां को जारी प्रवर्तन निदेशालय के समन की आलोचना की है. तृणमूल ने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तस्वीर खराब करने के लिए एक ‘प्रतिशोधपूर्वक’ कदम बताया है, जबकि भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया है और तृणमूल की ‘घबराहट भरी प्रतिक्रिया’ पर सवाल उठाया. तृणमूल नेता और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है. वह हम पर और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. यह समन चुनाव से पहले हमारी छवि खराब करने का एक और प्रयास है.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की
नुसरत ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी

नुसरत जहां ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रतिशोध की राजनीति के आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि जब भी ईडी या सीबीआई, तृणमूल नेताओं को बुलाती है, तो वे प्रतिशोध की राजनीति पर बात करने लगते हैं. लेकिन वास्तव में, तृणमूल भ्रष्टाचार में गहराई तक डूबी हुई है और एक भी नेता ऐसा नहीं है, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप न हों. अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, तो वेईडी या सीबीआई के समन से क्यों डरते हैं. नुसरत जहां को शहर के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित तौर पर ठगने के मामले में पूछताछ के लिए 12 सितंबर को यहां केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता
ईडी मामले की जांच में जुटी

ईडी की जांच बुजुर्गों के एक समूह की हाल की शिकायत से संबंधित है. इस समूह ने एक रीयल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट का वादा कर इनलोगों को ठगने का आरोप लगाया है. नुसरत जहां ने संवाददाता सम्मेलन किया था और किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया था . उन्होंने मार्च, 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. बशीरहाट से तृणमूल की लोकसभा सदस्य नुसरत जहां ने कहा था कि उन्होंने कंपनी से ऋण लिया था, जिसे उन्होंने मई, 2017 में ब्याज समेत चुका दिया था.

Also Read: तृणमूल सासंद नुसरत जहां काे फ्लैट धोखाधड़ी मामले में ईडी ने भेजा समन, 12 सितंबर को पेश होने का दिया निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version