EID 2020: अमिताभ बच्चन से नुसरत भरूचा तक, सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों को विशेष अवसरों पर शुभकामनाएं देना कभी नहीं भूलते. बिग बी ने ईद-उल-फितर पर अपने फैंस को बधाई दी है. इस बार भारत में ईद 25 मई को मनाई जाएगी. अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
By Divya Keshri | May 24, 2020 1:46 PM
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने प्रशंसकों को विशेष अवसरों पर शुभकामनाएं देना कभी नहीं भूलते. बिग बी ने ईद-उल-फितर पर अपने फैंस को बधाई दी है. इस बार भारत में ईद 25 मई को मनाई जाएगी. अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, आप सभी को ईद मुबारक हो. इस शुभ दिन पर शांति के लिए, सद्भाव के लिए, अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दोस्ती और प्यार के लिए प्रार्थना करें. हम शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ एक रहें.
सोफी चौधरी ने अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरे सभी दोस्तों को ईद मुबारक. मुझे पता है कि यह ईद कितनी मुश्किल होगी लेकिन आप ईद की नमाज घर पर ही पढ़ें. सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. इंशाल्लाह ये वक्त भी गुजर जाएगा.’
#EidMubarak to all my friends celebrating today..May Allah bless u & ur loved ones with peace, prosperity, good health & happiness. I know how difficult this Eid must be but Please stay home for Eid Namaz. Stay safe & keep others safe too. Inshallah yeh waqt bhi guzar jayega🤗 pic.twitter.com/pbLjDfkjWT
नुसरत भरूचा ने लिखा, ‘मेरे परिवार से लेकर आपके परिवार तक, सभी को ईद मुबारक हो. एक्ट्रेस ने मैरून कलर का कुर्ता पहना हुआ है और परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस बीच सेवई का लुत्फ उठाते हुए कई तसवीरें शेयर की.