सलमान खान कैसे मनाएंगे ईद?
हर साल ईद पर सलमान खान की मूवी रिलीज होती है और वहीं फैंस के लिए ईदी होती है. लेकिन इस साल भाईजान की फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वैसे इस साल सलमान खान का ईद 2022 का सेलिब्रेशन प्लान काफी सिंपल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इस साल मुंबई में हैं और ईद पर पूरा वो अपने परिवार के साथ इसे मनाएंगे.
शाहरुख खान परिवार संग मनाएंगे ईद
शाहरुख खान इस साल ईद परिवार के साथ शांति से ईद मनाने वाले है. वैसे सुनने में तो ये भी आया है कि हो सकता है कि वो अपनी बालकनी से फैंस से मिल सकते है. अगर ऐसा हो जाए तो उनके चाहने वाले के लिए ईद पर इससे अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता.
Also Read: Alia Ranbir Reception: आलिया-रणबीर की पार्टी में सेलेब्स जमाया रंग, शाहरुख खान भी आए नजर; VIDEO
आमिर खान क्या करेंगे ईद पर खास?
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वैसे तो हर बार त्योहार पर पर काम ही करते है. लेकिन इस बार वो मुंबई में है और अपने घर पर ही ईद मनाएंगे. बता दें कि इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसमें करीना कपूर खान भी है.
सैफी अली खान की ईद पर पार्टी
सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर खान, दोनों बच्चे और पूरे परिवार के साथ ईद सेलिब्रेट कर रहे है. उन्होंने घर पर ही छोटी सी पार्टी रखी है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस उत्सव में उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे. वहीं उनकी बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान ईद पर अपनी फिल्म गैसलाइट की शूटिंग में व्यस्त है.