Home Badi Khabar बरेली से संचालित एवं गुजरने वाली आठ ट्रेन कैंसिल, यह हैं ट्रेन रद्द होने की वजह…

बरेली से संचालित एवं गुजरने वाली आठ ट्रेन कैंसिल, यह हैं ट्रेन रद्द होने की वजह…

0
बरेली से संचालित एवं गुजरने वाली आठ ट्रेन कैंसिल, यह हैं ट्रेन रद्द होने की वजह…

Bareilly News: गर्मी में बढ़ती बिजली की मांग के चलते कोयले की खपत बढ़ गई है. इसके चलते गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) का संचालन बढ़ाया जा रहा है. इसको लेकर उत्तर रेलवे (एनआर) ने आठ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल किया है.इसमें राज्यरानी एक्सप्रेस, रोजा पैसेंजर आदि ट्रेन हैं. इससे यात्रियों को दिक्कत होगी.

इस कारण ट्रेन को कैंसिल किया गया…

एनआर के मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कोयले की खपत अत्यधिक बढ़ने के कारण ट्रेन कैंसिल की गई हैं. बिजली घरों में कोयला की कमी न हो. इसको लेकर रेलवे बिजली घरों तक कोयले की आपूर्ति करा रहा है. इससे कोयला ले जाने वाली मालगाड़ी तेज गति से संचालित हो सकें. इसी कारण ट्रेन को कैंसिल किया गया है. इसमें गाड़ी संख्या 22453 लखनऊ वाया-बरेली-मेरठ सिटी को 24 मई से 2 जून तक,गाड़ी संख्या 22454 मेरठ सिटी वाया बरेली-लखनऊ को 25 मई से दिनांक 3 जून तक, गाड़ी संख्या 14308 बरेली- प्रयागराज को 24 मई से 2 जून तक, गाड़ी संख्या 14307 प्रयाग राज संगम-बरेली को 24 मई से 2 जून तक, गाड़ी संख्या 04379 (रोजा-बरेली पैसेंजर को 25 मई से 03 जून तक, गाड़ी संख्या 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर को 24 मई से 2 जून तक, गाड़ी संख्या 05531 काठगोदाम-मुरादाबाद को 24 मई से 2 जून तक और गाड़ी संख्या 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम को 24 मई से 2 जून तक कैंसिल किया गया है. मगर इन ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत होगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version