14-14 टेबल लगाकर की जाएगी मतगणना
मतों की गणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाकर मतगणना कराई जाएगी. इसबार 7-7 टेबल आमने-सामने लगाई जाएगी. एक टेबल आरओ व दूसरी टेबल पर एआरओ होंगे. प्रत्येक टेबल पर ईवीएम मशीनों को बूथवार रखा जाएगा. इसके बाद गिनती की जायेगी.
Also Read: प्रयागराज में पुलिस टीम की बस पर पथराव, मतदान कराने भदोही जा रही थी टीम
सबसे पहले मेजा, आखिरी में फूलपुर का आएगा परिणाम
सबसे पहले मेजा विधानसभा का परिणाम आएगा. मेजा विधानसभा में मतदान के लिए सबसे कम 375 बूथ बनाए गए थे. यहां 27 राउंड में मतों की गणना की जाएगी. अंतिम में फूलपुर विधानसभा का परिणाम आएगा, क्योंकि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 463 बूथ बनाए गए थे. इसकी गणना 34 राउंड में होगी. इसके बाद करछना विधानसभा, जहां 380 बूथ बनाए गए थे. बारा विधानसभा में 401 बूथ, कोरांव विधानसभा में 403 व शहर दक्षिणी विधानसभा में 404 बूथ बनाए गए थे.
Also Read: UP Chunav 2022: प्रयागराज की 12 सीटों में से 9 पर बीजेपी गठबंधन का कब्जा, करछना में आज तक नहीं खिला ‘कमल’
मुंडेरा मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हंडिया के बाद शहर उत्तरी विधानसभा का परिणाम आएगा. इसके बाद प्रतापपुर व सोरांव और शहर पश्चिमी के प्रत्याशियों की जीत हार का पता चल सकेगा. ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए लिए जहां प्रयागराज मुंडेरा मंडी में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम हैं, वहीं सपाइयों ने भी डेरा डाला हुआ है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज