गोरखपुर. गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस से यात्रा करने वाले लोगों को अब ज्यादा किराया देना होगा.गोरखपुर महानगर बस सेवा में शामिल इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ गया है . लोगों को अब प्रत्येक 3 किलोमीटर पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे. हालांकि बढ़े हुए किराए में यात्रियों का दुर्घटना बीमा भी जुड़ गया है. इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने नए किराए पर मुहर लगा दी है. इलेक्ट्रिक बस सेवा घाटे में चल रही है. महानगर में इलेक्ट्रिक बस का संचालन समिति ने शासन के दिशा निर्देश पर पहले ही किराए का निर्धारण सुनिश्चित कर लिया था. निकाय चुनाव के बाद बैठक कर सहमति से लागू करने की योजना थी. चुनाव के दूसरे दिन ही संचालन समिति ने बढ़े हुए किराए को लागू करने की घोषणा कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें