Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत दलदली पंचायत के ईटामाड़ा गांव में 20 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. ईटामाड़ा स्कूल टोला के अंतिम छोर पर एक घर को एक घंटा तक घेरकर नुकसान पहुंचाते रहे. हाथी भोजन की तलाश में थे. हाथियों ने घर की छावनी पर लगे नये पुआल को खींचकर खाया और नुकसान पहुंचाया. एक दरवाजे वाले घर में सिधु किस्कू और उसकी पत्नी रायमुनी किस्कू हाथियों के डर से अंदर दुबके रहे. घर के अंदर से ग्रामीणों को फोन किया. सूचना पाकर ग्राम प्रधान इंद्रजीत किस्कू समेत ग्रामीण पहुंचे. टॉर्च लाइट जलाकर और पटाखों से हाथियों को माचाबेड़ा की ओर खदेड़ा. हाथियों के डर से घर के बाहर बंधे दो बैल खूंटा तोड़कर भाग गये. हाथियों ने इंद्रजीत किस्कू के खेत में लगी सब्जी और आम बागवानी को भी नष्ट कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें