Agra News: आगरा में वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली पर बम-पटाखे के धुएं के कारण स्थिति और खराब हो गई है. सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की समस्या में इजाफा हुआ है. लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एसएन मेडिकल कालेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में 10 बेड का स्पेशल वॉर्ड तैयार किया गया है. जहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती की गई है. अस्थमा अटैक, सांस फूलना, घबराहट, बेचैनी के मरीजों को यहां भर्ती किया सकता है. और किसी भी आकस्मिक समस्या से जूझने के पूरे इंतजाम कर रखे हैं. शहर में बीते दिनों वायु प्रदूषण के कारण स्मॉग बहुत ज्यादा हो गया था. एक्यूआई भी लगातार बढ़ते हुए खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था. इससे सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. सीने में जकड़न, काली बलगम, घुटन, सांस लेने में परेशानी आदि दिक्कतों के साथ लोग मेडिकल कॉलेज के चेस्ट एंड टीबी डिपार्टमेंट की ओपीडी में पहुंच रहे थे. उस समय सामान्य तौर पर 130 मरीजों वाली ओपीडी 250 हो गई थी. इसके बाद हल्की बरसात के बाद स्थिति में सुधार देखने को मिला. अब दीपावली पर आतिशबाजी के बाद एक बार फिर स्थिति चिंताजनक हो गई है.
संबंधित खबर
और खबरें