कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गंगाघाट किनारे अपना प्राइवेट कार छोड़कर एक व्यवसायी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. उसकी प्राइवेट कार में एक सुसाइड नोट व व्यवसायी का चप्पल पड़ा मिला है. घटना साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित जजेज घाट रोड में गुरुवार शाम की है. लापता व्यवसायी का नाम संदीपन प्रमाणिक (52) बताया गया है. वह पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित लाउडन स्ट्रीट इलाके का निवासी बताया गया है. खबर पाकर साउथ पोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और सुसाइड नोट एवं व्यवसायी के चप्पल के अलावा उस कार को भी कब्जे में ले लिया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद संदीपन के बेटे शानोन प्रमाणिक ने साउथ पोर्ट थाने में पिता के लापता होने की जानकारी दी है. पुलिस से उन्होंने पिता को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है. इसके साथ उसने गंगा में पिता द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने का भी संदेह व्यक्त किया है. पुलिस घटना के बाद से लगातार गंगा में गोताखोर को उतारकर लापता व्यवसायी की तलाश में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें