अलीगढ़ में पहली बार ओजोन सिटी एमी फैशन वीक 2021 का आयोजन 29 नवम्बर को ओजोन सिटी में अपराह्न 4 बजे से होगा. एमी फैशन वीक में ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
Also Read: Aligarh News: ‘मदरसे आतंकवादियों के अड्डे’ के बयान पर BJP नेता की बढ़ी मुश्किल, कार्रवाई ना होने पर चेतावनी
फैशन डिजायनर्स एवं मॉडल्स बिखेरेंगे छटा
ओजोन सिटी एमी फैशन वीक में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, उदयपुर से 40 से 50 फैशन डिजाइनर्स एवं मॉडल्स रैम्प पर जलवा बिखेरेंगे. एमी फैशन वीक में पर्यावरण, तकनीकी, बेस्ट मैटेरियल थीम पर मॉडल्स कैंट वॉक करेंगे. डिजाइनर्स भी फैशन के क्षेत्र में नवाचार, स्थिरता और अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करेंगे.
Also Read: Aligarh News: बेगम बोली- दाढ़ी कटाओ, नहीं तो तलाक दूंगी, शौहर पुलिस से शादी बचाने की लगा रहा गुहार
पत्रकार वार्ता में ये रहे उपस्थित
ओजोन सिटी एमी फैशन वीक के बारे में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल सागर, स्वदेश सरकनिया, राज सक्सेना, इसीका मसीह, हिमांशु सैनी, दक्ष, सपना सिंह, जे एस सोढ़ी, मनन गांधी, लोकेश सिंघल उपस्थित रहे.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़