‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के टीजर पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसका बेसब्री से इंतजार…

बहुप्रतीक्षित एनिमल का टीजर 28 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर का खूंखार लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ये मूवी का इंतजार हर कोई कर रहा है. अब प्रभास ने रणबीर की जमकर तारीफ किया है.

By Divya Keshri | September 29, 2023 11:41 AM
an image

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर 28 सितंबर को जारी कर दिया गया है. फिल्म में रणबीर जबरदस्त लुक और खूंखार अंदाज में नजर आए. प्रभास ने टीजर पर रिएक्ट किया है.

प्रभास ने एनिमल टीजर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, आश्चर्यजनक टीजर… रणबीर, संदीप, भूषण जी को बधाई… इसका बेसब्री से इंतजार है!”साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और टीम के बाकी सदस्यों की प्रशंसा की.

रणबीर कपूर के 41वें जन्मदिन पर एनिमल का टीजर रिलीज किया है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पावर-पैक, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, एनिमल के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने की उम्मीद है.

रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर के साथ टकराएगी. अब देखना होगा कि कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा.

पिछली बार रणबीर कपूर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आए थे, जो इस साल रिलीज हुई थी. रणबीर के अपोजिट मूवी में श्रद्धा कपूर है.

एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, सिद्धांत कार्निक है. अनिल, रणबीर के पिता के किरदार में है.

बता दें कि एनिमल अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली थी, पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधियों में देरी के कारण विलंबित हो गई. अब ये 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

प्रभास पिछली बार फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार 22 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रभास की फिल्म के साथ शाहरुख खान की डंकी क्लैश करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version