सनी देओल की चमकी किस्मत, Gadar 2 की सफलता के बाद तारा सिंह के हाथ लगे इतने सारे प्रोजेक्ट्स!

सनी देओल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 की सफलता से गद-गद हैं. यह हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है, जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी के अलावा अमीषा पटेल ने काम किया है. गदर 2 की सफलता का असर है कि एक्टर के पास इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट है.

By Divya Keshri | October 19, 2023 6:31 AM
an image

सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. गदर 2 की सफलता का असर है कि इन दिनों एक्टर के पास कई सारे प्रोजेक्ट है. उनके पास पाइपलाइन में कई मूवीज है, जिसके बारे में आपको हम बताते है.

सनी देओल की पहली कंफर्म फिल्म लाहौर 1947 है, जिसमें आमिर खान कैमियो रोल प्ले करेंगे. इसे आमिर ही प्रोड्यूस करने वाले हैं.

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि नितेश तिवारी की रामायण में सनी भगवान हनुमान का किरदार प्ले करेंगे. बता दें कि इसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में है. साई पल्लवी के भी फिल्म से जुड़ने की खबर है.

गदर 2 की सफलता के बाद फैंस गदर 3 का इंतजार कर रहे है. हालांकि निर्देशक अनिल शर्मा पहले ही इसका संकेत दे चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कहानी पर काम चल रहा है.

सनी देओल की फिल्म मां तुझे सलाम के मेकर्स ने इसकी दूसरी किस्त की भी घोषणा कर दी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि एक्टर इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं या नहीं.

‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा सनी देओल होंगे. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सनी ने बॉर्डर 2 के लिए मोटी रकम चार्ज की है. 50 करोड़ की फीस के अलावा वो निर्माताओं द्वारा अर्जित मुनाफे में से कुछ हिस्सा लेंगे.

फिल्म अपने 2 दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अपने 2 के लिए सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल फिर से एक साथ आने वाले हैं. हालांकि इसपर कुछ नया अपडेट नहीं आया है.

वहीं, एक्टर ने एक रोमांचक देशभक्ति परियोजना के लिए एक सौदा किया है, जिसका निर्माण कोई और नहीं बल्कि सुपर-हिट पुष्पा फ्रेंचाइजी निर्माता करेंगे.

गदर में सनी देओल ने एक भारतीय ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की भूमिका निभाई है, जबकि अमीषा पटेल ने एक पाकिस्तानी महिला सकीना की भूमिका निभाई है.

गदर 2 की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने 500 से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version