Made In India Teaser: RRR की जबरदस्त सफलता के बाद SS Rajamouli ला रहे ‘मेड इन इंडिया’, बोले- जब मैंने पहली…

Made In India: एसएस राजामौली के फैंस के लिए खुशखबरी है. राजामौली एक नई कहानी के साथ वापस आ गए है और उनकी नयी मूवी का नाम मेड इन इंडिया है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म 'भारतीय सिनेमा के पिता' दादा साहब फाल्के पर आधारित है. इसका टीजर सामने आया है.

By Divya Keshri | September 19, 2023 1:47 PM
an image

‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ जैसी जबरदस्त फिल्में देने के बाद निर्माता एसएस राजामौली फैंस के लिए नयी फिल्म लेकर आए है. इस बार वह भारतीय सिनेमा की बायोपिक, जिसका नाम मेड इन इंडिया है लेकर आ रहे है.

‘मेड इन इंडिया’ बायोपिक का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे और इसका निर्माण राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने किया है. ये छह भाषाओं – मराठी, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

एसएस राजामौली ने इस बारे में बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब मैंने पहली बार नैरेशन सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित कर दिया जितना किसी और ने नहीं.”

एसएस राजामौली आगे अपने पोस्ट में लिखते है, बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है. हमारे ब्यॉज इसके लिए तैयार हैं.

राजामौली आगे लिखते है, बेहद गर्व के साथ, प्रस्तुत है मेड इन इंडिया…” फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुणगुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय द्वारा किया जाएगा.

राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने इस फिल्म को लेकर एक्स पर लिखा, कई साल हो गए हैं जब मैं निर्माता बनने का अपना सपना पूरा करना चाहता था. वह क्षण आ गया है. मेड इन इंडिया… पूरी जिम्मेदारी के साथ, इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए.SS Rajamouli

मेड इन इंडिया के बारे में जैसे ही राजामौली ने घोषणा की यूजर्स इसपर कमेंट करने लगे. एक मीडिया यूजर ने पूछा, क्या यह वास्तव में ‘भारतीय सिनेमा के पिता’ कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की बायोपिक है.

हाल ही में ‘आरआरआर’ ने आयोजित 95वें अकादमी पुरस्कारों में बड़ी जीत हासिल की. इसने ‘नातू नातू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीता. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन ने काम किया था.

गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी ने गीतकार चंद्रबोस के साथ ट्रॉफी उठाई. इस गीत ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता.

एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म महाभारत को लेकर भी चर्चा में है. इसे लेकर उन्होंने कहा था, ”अगर मैं महाभारत बनाने की बात पर पहुंच जाऊं तो देश में उपलब्ध महाभारत के संस्करणों को पढ़ने में ही मुझे एक साल लग जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version