हाथ में हसुआ लिए गुस्से में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, जानें क्या है मामला

भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्षरा की नयी फिल्म आ रही है, जिसका पहला लुक जारी कर दिया गया है. इसमें वो काफी अलग लुक में दिख रही है.

By Divya Keshri | August 24, 2023 11:51 AM
an image

भोजपुरी फिल्मों की दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की फिल्म अक्षरा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. पोस्टर में वो काफी अलग अंदाज और लुक में दिख रही है.

अक्षरा पोस्टर में बहुत गुस्से में नजर आ रही है और उनके हाथ में हसुआ है. अक्षरा की यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित होने वाली है. फिल्म के टाइटल में अक्षरा सिंह के नाम को ही रखा गया है.

अक्षरा सिंह ने अपनी इस फिल्म के लिए खुशी का इजहार किया है. एक्ट्रेस ने कहा, इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए मैं इन सबों की शुक्रगुजार हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरे नाम के टाइटल के साथ फिल्म बन रही है और उसमें मैं लीड रोल में हूं.

फिल्म अक्षरा के फर्स्ट लुक पर अक्षरा सिंह ने दर्शकों की राय मांगी है. साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव के साथ निर्देशक देव पांडेय और लेखक राकेश त्रिपाठी का आभार जताया.

फिल्म “अक्षरा” में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडे, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला जैसे कलाकार है.

फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर कन्हैया एस.विश्वकर्मा और वीएफएक्स फरहान जादा हैं.

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तसवीरें पोस्ट कर फैंस को बेताब करती रहती है.

अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 4611 पोस्ट किए है और वो सिर्फ 356 लोगों को फॉलो करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version