Alia Bhatt की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज आई सामने, पति रणबीर संग कोजी होती दिखी एक्ट्रेस, फैंस बोले- राहा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते दिनों अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अब एक्ट्रेस ने अपने खास दिन की तसवीर शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी मां, बहन और पति रणबीर कपूर संग कोजी होते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | March 16, 2023 3:07 PM
feature

आलिया भट्ट ने अपना 30वां जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ लंदन में मनाया. अब एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

उनके बर्थडे एल्बम में पहली तस्वीर एक केक के बगल में दिख रही है, जहां आलिया आंस बंदकर विश मांग रहे हैं. तसवीरों में अदाकारा ने पिंक कलर का Balenciaga जम्पर पहन रखा है. अगली तस्वीर में वह रणबीर को गले लगाती दिख रही है.

तीसरी फोटो में आलिया की बहन शाहीन कैमरे के लिए पोज देती दिखाई दे रहे ही. अगली तस्वीर में आलिया को अपनी दोस्त को गले लगा रही है. एक तसवीर में एक्ट्रेस अपनी मां सोनी राजदान संग पोज दे रही हैं.

तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ”T H I R T Y”. उनके फैंस ने उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी. एक यूजर ने लिखा, “विश्वास नहीं होता कि उनके 30 साल पूरे हो गए हैं.”

हालांकि कुछ यूजर्स फैमिली फोटो में आलिया की बेटी राहा को ढूढ़ते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ”आलिया आपकी बेबी राहा कहां पर है…उसकी क्यूट सी झलक दिखा देती”.

बता दें कि आलिया की सास नीतू कपूर और भाभी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अभिनेत्री के लिए सोशल मीडिया पर जन्मदिन के संदेश लिखे. नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे बहुरानी (क्राउन सिंबल)… ओनली लव एन मोर लव.”

आलिया करण जौहर की आने वाली रोमांटिक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके पास निर्देशक फरहान अख्तर की अगली फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version