मॉम आलिया भट्ट ने बेटी राहा संग कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, काटा ये स्पेशल केक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज बेटी राहा के जन्म के बाद अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका केक काटते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.

By Ashish Lata | March 15, 2023 5:01 PM
feature

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. अपनी फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी है. आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है.

आज आलिया भट्ट पूरे 30 साल की हो गई हैं. ये बर्थडे उनके लिए काफी खास है, क्योंकि पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ उनका ये पहला जन्मदिन है. बॉलीवुड के सभी स्टार्स आलिया को इस खास दिन पर ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं.

अब आलिया भट्ट का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अभिनेत्री प्यारा सा फल वाला केक काटती दिख रही है. पहला केक में 3 बना हुआ है, वहीं दूसरा जीरो आकार का है.

आलिया भट्ट ऑरेंज कलर के वनपीस ड्रेस में है. उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है. तसवीर में एक्ट्रेस बर्थडे विश मांगती दिख रही है.

आलिया भट्ट इन दिनों बेटी राहा कपूर के साथ लंदन में है. यहां वो नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट, हार्ट ऑफ स्टोन के अपने आखिरी शेड्यूल के लिए शूटिंग कर रही है.

आलिया हाल ही में कश्मीर में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही थीं. बेबी राहा भी उनके साथ ही थी. सेट से कई फोटोज और वीडियोज सामने आए थे.

नीतू कपूर ने भी अपनी बहू आलिया को विश किया. नीतू ने आलिया की एक स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक बहुरानी..केवल प्यार और अधिक प्यार”.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version