कंगना रनौत के बारे में अनुराग कश्यप ने कही ऐसी बात, जिसपर एक्ट्रेस का आया जवाब, बोलीं- बहुत बदतमीज हूं…

अनुराग कश्यप और एक्टर जीशान अय्यूब इन दिनों अपनी फिल्म ‘हड्डी’ के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. इस दौरान अनुराग ने कंगना रनौत के बारे में ऐसी बात कह दी, जिसपर एक्ट्रेस रिप्लाई किए बिना रह नहीं पाई. चलिए आपको बताते है आखिर अनुराग ने ऐसा क्या कहा.

By Divya Keshri | September 17, 2023 12:45 PM
an image

अनुराग कश्यप और एक्टर जीशान अय्यूब फिल्म ‘हड्डी’ के प्रमोशन में लगे हुए है. इस दौरान Jist के साथ हुई बातचीत में जीशान ने कंगना रनौत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, एक समय था जब कंगना एक अभिनेत्री के रूप में टॉप थीं, जब उन्होंने क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में काम किया था.”

जिसके बाद अनुराग, जीशान अय्यूब के बातों को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि, “कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. जब काम की बात आती है तो वह बहुत ईमानदार होती हैं, उनके साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं. हालांकि जब उनकी प्रतिभा और खूबियों की बात आती है, तो कोई भी उनसे यह नहीं छीन सकता.”

अनुराग ने आगे कहा, एक एक्टर के रूप में कंगना एक क्रिएटिव इंसान हैं. उनके अंदर जो कुछ है, उसे कोई उनसे छीन नहीं सकता, लेकिन हां, उनसे निपटना बहुत मुश्किल है.”

वहीं, कंगना ने अनुराग कश्यप के तारीफ करने वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया. इसके अलावा उन्होंन हंसल मेहता का भी वीडियो लगाया और दोनों निर्देशकों को धन्यवाद दिया.

कंगना रनौत ने लिखा कि इस बात से सब सहमत होते हैं लेफ्ट राइट दोनों विंग. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी खूबियां भी गिनाया. उन्होंने लिखा, 1. एक तो मैं बहुत बदतमीज हूं. 2. हिंसक और अतिवादी भी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को भी मैं पसंद हूं.

आगे कंगना ने पोस्ट में लिखा, 3. थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं. 4. भयंकर वाली टैलेंटेड, मतलब G.O.A.T टाइप. यहीं नहीं एक्ट्रेस लिखती हैं कि, इसको कहते हैं बैटमैन..वही हूं मैं.

हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगी थी. उनका एथनिक लुक देखकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की.

कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म तेजस की तैयारी में लगी हुई है. जिसमें वह वायुसेना पायलट की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस अलग अंदाज में नजर आने वाली है.

कंगना रनौत अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी.

शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज के पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया तो कंगना रनौत ने किंग खान की जमकर तारीफ की. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि शाहरुख ‘सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version