Rana Naidu सीरीज में कास्ट नहीं करने पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब मैंने रीमेक देखा तो मैं परेशान…

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में रणबीर का किरदार देखकर फैंस हैरान रह गए, जबकि बॉबी के कैरेक्टर ने सबको इम्प्रेस कर दिया. इस बीच बॉबी ने ऐसा कुछ कहा, जिसकी चर्चा हो रही है.

By Divya Keshri | October 31, 2023 9:46 AM
an image

फिल्म एनिमल साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें बॉबी देओल है. बॉबी के अलावा इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना है. एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है और यह हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

हाल ही में IDIVA को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ को लेकर बात की. इस सीरीज के लिए पहले बॉबी से बात की जा रही थी, लेकिन फिर ये राणा दग्गुबाती को मिल गया.

बॉबी देओल ने कहा, “मुझे लगा कि एक शो था – रे डोनोवन और उसका हिंदी में रीमेक (राणा नायडू) अच्छा नहीं था. क्योंकि मैं वास्तव में एक अभिनेता के रूप में रे डोनोवन का किरदार निभाना चाहता था लेकिन मुझे रीमेक के लिए नहीं लिया गया.

बॉबी ने कहा, “लेकिन जब मैंने रीमेक देखा तो मैं परेशान हो गया कि यह इतनी प्यारी कहानी थी, इतने अच्छे कैरेक्टर थे, लेकिन उन्होंने इसे उस तरह से नहीं बनाया जैसा उन्हें बनाना चाहिए था.”

उसी इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल से पूछा गया कि क्या कोई को-स्टार है, जिसके साथ वो काम नहीं करना चाहते. इसपर उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया गया. जब दिग्गज एक्टर को ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा.

बॉबी ने कहा, “मुझे कभी किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं हुई और अपने सारे को-स्टार्स की इज्जत करता हूं. ऐसा एक बार मेरे पिता के साथ हुआ था, एक सह-कलाकार के साथ, मैं नाम नहीं बताऊंगा, वर्षों पहले, और उस व्यक्ति ने उनसे कहा था, ‘मैं आपके साथ कभी काम नहीं करूंगा.”

बॉबी देओल ने आगे कहा, उनके पिता ने इस स्थिति पर रिएक्ट करते हुए कहा था, जो आप चाहें. हालांकि, समय बदला और एक ही अभिनेता के साथ फिल्म का अवसर मिला.

बॉबी ने याद करते हुए कहा, “मेरे पिता ने कहा, ‘मैं ऐसा कभी नहीं सोचता, यह आपकी पसंद थी, मेरी नहीं. मुझे आपके साथ काम करना अच्छा लगेगा.”

कॉफी विद करण 8 सनी देओल और बॉबी देओल आएंगे. उनका प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. ये एपिसोड काफी मजेदार और दिलचस्प होगा.

बॉबी को आखिरी बार आश्रम सीजन 3 में देखा गया था, जिसमें वो बाबा निराला बने थे. आश्रम 4 भी जल्द आने वाला है. इसके अलावा उनकी फिल्म एनिमल इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version