Farzi Trailer: शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी का ट्रेलर रिलीज, कॉपी करने में सबको मात दे सकते हैं एक्टर

प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फर्जी का ट्रेलर लॉन्च कर दिया. इसके जरिए सुपरस्टार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज में प्रतिभापूर्ण अभिनेता के. के. मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

By Budhmani Minj | January 13, 2023 2:03 PM
an image

Farzi Trailer: प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फर्जी का ट्रेलर लॉन्च कर दिया. इसके जरिए सुपरस्टार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज में प्रतिभापूर्ण अभिनेता के. के. मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित और राज एंड डीके द्वारा निर्देशित, फर्जी का प्रीमियर 10 फरवरी को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. राज और डीके के साथ, फर्जी को सीता आर मेनन और सुमन कुमार ने लिखा है. ट्रेलर हमें एक कुछ ही समय में ठग बने सनी (शाहिद कपूर) की जिंदगी की झलक देता है, जो पैसा कमाना चाहता है और वो किसी भी चीज की कॉपी करने में माहिर है. वो नकली नोट छापने का धंधा शुरू करते हैं. लेकिन कुछ समय बाद एक तेजतर्रार और अपरंपरागत टास्क फोर्स अधिकारी (विजय) की इंट्री होती है जिसने देश को उसके द्वारा उत्पन्न खतरे से छुटकारा दिलाने को अपना मिशन बना लिया है. आठ एपिसोड में फैली, फ़र्ज़ी एक तेज़-तर्रार, तीव्र और अपनी तरह की अनूठी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें निर्देशक जोड़ी का ट्रेडमार्क ह्यूमर है, जो अमीरों का पक्ष लेने वाली व्यवस्था से जीतने के लिए एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की खोज के इर्द-गिर्द रचा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version