Gadar 2 Box Office: ‘गदर 2’ की रफ्तार पर लगी ब्रेक, 500 करोड़ कमाने के बाद सोमवार को हुई सिर्फ इतनी कमाई

Gadar 2 box office collection day 25: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म को रिलीज हुए 35 दिन हो गए है और मूवी ने अबतक 500 करोड़ रुपए कमा लिए है. चलिए आपको बताते है टोटल कमाई.

By Divya Keshri | September 5, 2023 9:09 AM
an image

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ दिए. मूवी 500 रुपए कमा चुकी है. फिल्म 11 अग्स्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Sacnilk.com द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार सोमवार को गदर 2 ने 2.5 करोड़ की कमाई की. अबतक फिल्म की कमाई 503.67 करोड़ हो गई है. हालांकि सोमवार को कमाई की रफ्तार धीरे हो गई.

गदर 2 का एक दिन का सर्वाधिक 55 करोड़ का कलेक्शन स्वतंत्रता दिवस पर हुआ था. जबकि मूवी ने पहले वीके में 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में 134.47 करोड़ और तीसरे सप्ताह में 63.35 करोड़ का बिजनेस किया था.

2001 की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की अगली कड़ी, गदर 2 ने 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से सिनेमाघरों, खासकर सिंगल स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 40 करोड़ की ओपनिंग की थी.

गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने के क्रम में सीमा पार पाकिस्तान जाना पड़ता है, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है. उत्कर्ष ने गदर में भी काम किया था.

फिल्म के बारे में बात करते हुए, अनिल शर्मा ने पीटीआई से एक इंटरव्यू में कहा था, “मास एंटरटेनर बनाना आसान नहीं है. यह कठिन है क्योंकि आपको इस लार्जर दैन लाइफ हीरो को इस तरह दिखाना होगा कि वह जो कुछ भी करता है वह वास्तविक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी लग.

अनिल शर्मा ने कहा था, एक यथार्थवादी फिल्म बनाते समय आप उस व्यक्ति और अन्य लोगों से बात कर सकते हैं जिन पर कहानी आधारित है, लेकिन किसी फिल्म में नायकत्व जोड़ना चुनौतीपूर्ण है.

सनी देओल ने गदर 2 की सफलता पर कहा, जब उन्होंने दूसरा भाग बनाया, तो उन्हें नहीं पता था कि इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भले ही दो पूरी पीढ़ियां गुजर गईं, प्रशंसक उतने ही उत्साहित हैं जितने पहली बार थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version