Gadar 2 Box Office: खत्म हुआ ‘गदर 2’ का क्रेज, घटने लगी है सनी देओल की फिल्म की कमाई, जानें टोटल कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection: 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 35 दिन बिता लिए है और अब सिनेमाघरों में दर्शक काफी कम दिख रहे है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा थे. जवान के रिलीज के बाद फिल्म का क्रेज कम होता दिख रहा है. चलिए बताते है अबतक कितनी कमाई हुई है.

By Divya Keshri | September 15, 2023 8:36 AM
an image

‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही तहलका मचा दिया था. फिल्म की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री पर फ्लॉप फिल्मों लगे ग्रहण को हटा दिया. अबतक मूवी ने 500 से ज्यादा की कमाई की है.

2001 में रिलीज हुए गदर में तारा सिंह के रूप में अपने प्रदर्शन से दिल जीतने वाले सनी देओल दो दशकों के बाद गदर 2 के साथ जादू को फिर से बनाने में कामयाब रहे. गदर 2 को जबरदस्त समीक्षाएं मिली और बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत हुई.

गदर 2 एक महीने से अधिक समय तक राज करने में सफल रही. हालांकि शाहरुख खान की जवान की रिलीज ने टिकट खिड़कियों पर इसकी गति धीमी कर दी. अब फिल्म का क्रेज कम होता जा रहा है.

Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने 34वें दिन केवल 0.35 करोड़ की कमाई की है. अबतक फिल्म की टोटल कमाई 516.43 करोड़ है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 674 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बाद, गदर 2 को शानदार समीक्षा और अच्छी प्रतिक्रिया के कारण सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने मिली थी. इस बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि गदर 2 इस साल अक्टूबर में ओटीटी रिलीज होगी. खबरें है कि गदर 2 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को जी5 पर होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है.

गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया गया है, जिसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया था. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.

गदर 2 तारा सिंह के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा है. उत्कर्ष ने गदर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और अब 22 साल बाद उन्होंने बड़े जीते का रोल प्ले किया है.

गदर 2 की सफलता के बारे में बोलते हुए, नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा कि उन्हें फिल्म की ‘भारी लोकप्रियता’ ‘परेशान करने वाली’ लगती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version