Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को अब नहीं मिल रहे दर्शक, जानें 36वें दिन का कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection Day 36: गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. हालांकि फिल्म की कमाई अब काफी कम हो गई है और 36वें दिन बेहद कम कमाई हुई. मूवी में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा, सिमरत कौर हैं.

By Divya Keshri | September 16, 2023 10:01 AM
an image

11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.

गदर 2 को रिलीज हुए 36 दिन हो गए है और अब मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. सनी देओल की फिल्म को अब दर्शक नहीं मिल रहे है और फिल्म ने बेहद कम कमाई की.

‘गदर 2’ की रिलीज के पांचवें शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े चौंकाने वाले है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने 36वें दिन सिर्फ 35 लाख का कलेक्शन किया है.

जिसके बाद ‘गदर 2’ की कुल कमाई 517.63 करोड़ रुपये हो गई है. गौरतलब है कि मूवी में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा, सिमरत कौर हैं.

‘गदर 2’ की कमाई लगातार गिरती जा रही थी, जिसके बाद मेकर्स ने 15 से फिल्म की टिकट की कीमत घटा दी गई थी. हालांकि इससे भी फिल्म की कमाई में कोई बदलाव नजर नहीं आया.

इन दिनों सिनेमाघरों में फिलहाल शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति की फिल्म जवान का जलवा छाया हुआ है. ऐसे में अब गदर 2 की कहानी बॉक्स ऑफिस पर खत्म होती दिख रही है.

कहा जा रहा है कि गदर 2 इस साल अक्टूबर में ओटीटी रिलीज होगी. खबरें है कि गदर 2 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को जी5 पर होगा. अगर आपने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते है.

गदर 2 की सफलता का जश्न हाल ही में मनाया गया, जिसमें शाहरुख कान अफनी पत्नी गौरी खान के साथ शामिल हुए थे. इसके अलावा इसमें अजय देवगन, आमिर खान, सलमान खान भी शरीक हुए.

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने एक मजेदार रैपिड-फायर सत्र में भाग लिया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि सनी देओल “सबसे अच्छे” भाई हैं.

गदर 2 तारा सिंह के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा है. उत्कर्ष ने गदर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और अब 22 साल बाद उन्होंने बड़े जीते का किरदार निभाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version