Huma Qureshi: अगर ऐसा होता तो ‘महारानी’ का हिस्सा नहीं बन पाती हुमा कुरैशी, खुद किया खुलासा

'महारानी' सीरीज के दूसरे सीजन में रानी भारती की भूमिका निभाने वाली हुमा हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अपनी भूमिका के बारे में बात की. 36 वर्षीय ने कहा कि, जब स्क्रिप्ट उनके पास आई, तो उन्हें अपनी भूमिका को लेकर बहुत सारी चिंताएं थी.

By Budhmani Minj | January 2, 2023 3:53 PM
an image

किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि हमेशा अलग-अलग तरह की भूमिकाएं चुनना होता है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने वेब श्रृंखला महारानी में अपनी भूमिका के लिए शानदार समीक्षा प्राप्त की. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे इसे चुनना और बाद में इसमें काम करना उनके लिए आसानी नहीं था.

इस सीरीज के दूसरे सीजन में रानी भारती की भूमिका निभाने वाली हुमा हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अपनी भूमिका के बारे में बात की. 36 वर्षीय ने कहा कि, जब स्क्रिप्ट उनके पास आई, तो उन्हें अपनी भूमिका को लेकर बहुत सारी चिंताएं थी. क्योंकि उन्हें 2-3 बच्चों वाली एक अधेड़ उम्र की महिला का किरदार निभाना था जो अपने पति की हत्या के प्रयास के बाद अचानक राजनीतिक पटल पर छा जाती हैं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, आमतौर पर आप टाइपकास्ट होने से बचने के लिए इस तरह की भूमिका निभाने से पहले कुछ साल इंतजार करते हैं. हालाँकि शो की पटकथा इतनी शानदार थी कि हुमा ने आगे बढ़ने का फैसला किया. आखिरकार उन्होंने खुद को इस किरदार में पूरी तरह से फिट कर लिया.

हुमा कुरैशी ने कहा, मैं बहुत आभारी हूं क्योंकि उस दौरान मुझे यह स्क्रिप्ट मिली थी. मुझे नहीं पता कि अगर मुझे यह स्क्रिप्ट गैर-महामारी के समय मिली होती, तो मैं इस प्रोजेक्ट को नहीं लेती और मुझे पछतावा होता. यह केवल इसलिए था क्योंकि मेरे पास वास्तव में इसके बारे में सोचने के लिए काफी समय था.”

बता दें कि हुमा कुरैशी की पिछली फिल्म नेटफ्लिक्स पर मोनिका, ओ माय डार्लिंग थी. वह अभिनेता अजीत के साथ तमिल फिल्म वलीमाई में भी दिखाई दीं. संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में एक गाने में वो नजर आई थीं. अपनी अगली फिल्म तरला में वह लेखक पीयूष गुप्ता द्वारा निर्देशित होम शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version