शोले फिल्म में गब्बर की वजह से जोड़ा गया था सांभा का रोल, जावेद अख्तर ने सुनाया था दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार, शायर और पटकथा लेखक जावेद अख्तर आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने स्क्रीन राइटर के तौर पर हिंदी सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई है. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.

By Ashish Lata | January 17, 2023 4:33 PM
an image

जावेद अख्तर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने स्क्रीन राइटर और लिरिस्ट के तौर पर हिंदी सिनेमा में एक अलग जगह बनाई. शौहरत हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने आइकॉनिक फिल्म शोले को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया था, जो शायद ही आपको पता हो.

शोले फिल्म के हर एक किरदार को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. फिल्म में गब्बर और सांभा के किरदार को भुलाया नहीं जा सकता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी, तो उसमें सांभी का रोल था ही नहीं.

इसके पीछे की कहानी बताते हुए जावेद अख्तर ने खुलासा किया था कि गब्बर फिल्म में विलेन था और हर बदमाश के पास कोई न कोई चमचा होता ही है, तो मैंने सोचा यहां भी कुछ ऐसा ही किया जाए.

जावेद अख्तर ने कहा, इस फिल्म में एक फेमस डायलॉग था, ‘कितना इनाम रखे है सरकार हम पर? ये कुछ जम नहीं रहा था. इसके बाद मैंने सोचा, क्यों न सांभा का किरदार इसमें जोड़ दिया जाए और फिर मैंने स्क्रिप्ट को सुधारते हुए लिखा, अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखे है, सरकार हम पर? इस पर सांभा कहता है, पूरे पचास हजार.

फिर क्या था जावेद अख्तर का दिया हुआ ये डायलॉग इतना फेमस हो गया कि आज भी लोगों के जुबान पर है. इंस्टाग्राम पर लोग इससे रील्स बनाते हैं. बता दें कि 1975 में रिलीज हुई शोले सुपरहिट रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version