Home Badi Khabar Movies List 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में

Movies List 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में

0
Movies List 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में
Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 14

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन यशराज फिल्म्स ने किया है और इसमें जॉन नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 15

तब्बू, कुमुद मिश्रा, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान और अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते 13 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 16

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल 7 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में पहली बार वरुण और जाह्नवी साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 17

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब से ही फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे है. फिल्म के डायरेक्टर अजय है और ये मूवी साउथ की फिल्म कैथी की रीमेक है. ये 30 मार्च को रिलीज होगी.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 18

निर्देशन शांतनु बाग्ची की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 19

लव रंजन की मूवी तू झूठी, मैं मक्कार का हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ है. इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर है और ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 20

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 21

सलमान खान, शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, पलक तिवारी और वेंकटेश की मूवी किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें सलमान अलग लुक में नजर आएंगे.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 22

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोईराला और परेश रावल की फिल्म शहजादा 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 23

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन है.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 24

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह है.

Movies list 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में 25

एटली कुमार की फिल्म जवान जिसमें शाहरुख खान और नयनतारा है, वो 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version