Kaun Banega Crorepati 15: इस चीज से डरते हैं अमिताभ बच्चन, बोले- वह बाहर आकर पेड़ों पर चुपचाप…

Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 इन दिनों चर्चा में है. होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट सागर मिश्रा का स्वागत हॉटसीट पर किया. इस दौरान बिग बी ने बताया कि उन्हें छिपकली से डर लगता है.

By Divya Keshri | August 30, 2023 12:50 PM
an image

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 शुरू हो चुका है. इन दिनों शो में रिश्तों का वीक चल रहा है. इस दौरान कंटेस्टेंट सागर मिश्रा को बिग बी ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज से डर लगता है.

अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट सागर दोनों छिपकलियों को लेकर अपने डर को लेकर चर्चा करने लगे. बिग बी ने उनसे पूछा, क्या वह छिपकलियों से डरते हैं. इसपर सागर ने जवाब दिया कि वह इससे उतना नहीं डरते हैं, लेकिन उनकी मां छिपकलियों से बहुत डरती हैं.

छिपकलियों से अपने डर के बारे में बात करते हुए बिग बी कहते हैं, ‘मैं आपको बता दूं कि हमारी सोच काफी मिलती है. दरअसल मुझे गिरगिट (छिपकलियों) से बहुत डर लगता है. वह बाहर आकर पेड़ों पर चुपचाप खड़ा हो जाता है.

अमिताभ बच्चन कहते हैं, अगर वह सिर्फ खड़ा है तो ठीक है लेकिन जैसे ही छिपकली अपनी गर्दन ऊपर-नीचे करने लगती है तो मैं सचमुच डर जाता हूं. मुझे लगता है कि ये मुझे देख रहा है और मुझसे बात कर रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे यह मुझसे कह रहा है कि अगर मैं इसके करीब आया तो यह तुम्हें खा जाएगा.

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 15 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

कौन बनेगा करोड़पति 15 के अलावा अभिनेता कल्कि 2898 एडी की रिलीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. उनके पास दीपिका पादुकोण के साथ द इंटर्न रीमेक भी है लेकिन फिल्म पर कोई अपडेट नहीं है.

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जल्द ही एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ सकते हैं. अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख ने लिखा, “इतने सालों के बाद @SrBachchan के साथ काम करना बहुत मजेदार था. शूटिंग से प्रेरित होकर वापस आया और आशीर्वाद दिया. और उन्होंने मुझे दौड़ में हरा दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version