KBC 15: क्यों हर जन्म में अमिताभ बच्चन ही बनना चाहते हैं बिग बी? वजह बताते हुए एक्टर की आखों में आ गए आंसू

Kaun Banega Crorepati 15: क्विज़-आधारित शो कौन बनेगा करोड़पति 15 इन दिनों सुर्खियों में है. शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. शो का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन उनकी तारीफ करता है. जिसके बाद बिग बी दिल छूने वाली कहते है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | September 21, 2023 3:22 PM
an image

कौन बनेगा करोड़पति 15 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक फैन अमिताभ बच्चन की तारीफ करता है. वो कहता है कि, सर मैंने आपको एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें आपसे पूछा गया था कि, आप इस जन्म में पूरी तरह से संतुष्ट है.

आगे फैन ने बिग बी से कहा, आपने कहा था कि आप हर जन्म में अमिताभ बच्चन बनना चाहेंगे. फिर वो फैन कहता है कि, सर हम भी यही चाहेंगे कि यही ओरिजिनल अमिताभ बच्चन हर जन्म में अमिताभ बच्चन रहे.

अमिताभ बच्चन फिर उस फैन से कहते हैं कि, “मैं हर जन्म में अपने मां-बाबूजी का बेटा बनना चाहता हूं इसलिए मैं हर जन्म में अमिताभ बच्चन बनना चाहता हूं.” ये कहते हुए बिग बी के आंखों में आंसू आ जाते है.

केबीसी 15 के इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है. एक यूजर ने लिखा, वह सभी में से सबसे विनम्र और दयालु सेलेब्स हैं. मुझे उससे बहुत प्यार है.

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को आप हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते है. इसे आप SonyLIV ऐप पर भी देख सकते है.

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के इस सीजन मेकर्स ‘सुपर संदूक’ लेकर आए है, जिससे कंटस्टेंट खोए हुआ लाइफलाइन जिंदा कर सकते है. अगर उन्हें लाइफलाइन नहीं जिंदा करना है तो वो जीते हुए रकम अपने अकाउंट में जमा कर सकते है.

कौन बनेगा करोड़पति 15 में आजमगढ़ के जसलीन कुमार एक करोड़ रुपए जीतने में सफल हो जाते है. उसका प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें उसे बिग बी सात करोड़ रुपए का सवाल उससे पूछते दिखते है.

अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे. इस मूवी में उनके साथ अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी भी थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी.

अमिताभ बच्चन अब फिल्म प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ काम कर रहे हैं.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी नजर आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version