Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछ लिया मजेदार सवाल, बिग बी बोले- एक्टर हमेशा आंसू…

Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ मजाक मस्ती करने से नहीं चूकते. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी से एक कंटेस्टेंट ने ऐसा सवाल पूछा, जिसका एक्टर ने जबरदस्त जवाब दिया.

By Divya Keshri | October 26, 2023 11:22 AM
an image

कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में कल्याण महाराष्ट्र के बोल बच्चन हॉटसीट पर नजर आए. तीनों भाइयों बीरेंद्र कपवान, देवेंद्र जुयाल और जितेंद्र कपवान ने शो के दौरान बिग बी से कई मजेदार बातें शेयर की.

कौन बनेगा करोड़पति 15 में देवेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती और राजकुमार की नकल उतारते है. बिग बी उनके इस टैलेंट की सराहना करते है. देवेन्द्र बताते है कि उन्हें लोगों को हंसाना पसंद है.

अमिताभ बच्चन से देवेन्द्र शेयर करते है कि जब उन्होंने फिल्म मुकद्दर का सिकंदर देखी थी तब वह 9वीं कक्षा में थे. वो सोचते थे कि क्लाइमेक्स सीन के दौरान बिग बी इतना कैसे रोये थे.

देवेन्द्र, बिग बी से कहते हैं, “आखिरी सीन में मैंने सोचा था कि परेशानी तो कोई भी है, लेकिन सर की आंखों में, आंसू एकदम कैसे आ जाते हैं. उस समय मुझे नहीं पता था कि एक्टर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं. मैंने यह सीन कई बार बार-बार देखा.

देवेन्द्र ने आगे कहा, यहां तक कि मैंने उस सीन को करने के लिए कॉलेज के दौरान पुरस्कार जीते. मैंने उन सीन को करने के लिए ग्लिसरीन का उपयोग नहीं किया. उस दिन से मैं आपको द्रोणाचार्य और खुद को आपका छात्र मानता हूं.

देवेन्द्र के सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम इमोशनल सीन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने कहा, उदाहरण के लिए एक इमोशनल सीन होता है जिसमें किसी करीबी को मरते हुए दिखाया जाता है. जीवन में हमारे साथ जो हुआ है, हम अपनी व्यक्तिगत त्रासदी के बारे में सोचते हैं और भावुक हो जाते हैं.

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी की गलती के कारण हमें उन सीन को दोबारा करना पड़ता है और अलग-अलग टेक देने पड़ते हैं. उस स्थिति में हम बार-बार नहीं रो सकते- वापस आएं और वही भावनाएं लाएं, इसलिए हम ग्लिसरीन का उपयोग करते हैं.

अमिताभ बच्चन के फिल्मों की बात करें तो उन्हें हाल ही में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ गणपत में देखा गया था. हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई.

अमिताभ बच्चन के आने वाले फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न का हिंदी रीमेक शामिल है. वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में भी दिखाई देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version