‘रामायण’ में रावण बनेंगे ‘रॉकी भाई’ यश! ये एक्टर बनेंगे राम, जानिए लेटेस्ट अपडेट

केजीएफ स्टार यश के चाहने वाले कम नहीं है. केजीएफ 3 का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर फिल्म रामायण में रावण बनेंगे.

By Divya Keshri | January 30, 2023 1:18 PM
an image

केजीएफ स्टार यश के फैंस के लिए गुडन्यूज है. यश अब एक किरदार में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी और मधु मंटेना के निर्देशन में बनने वाली ‘रामायण’ में वो रावण बनेंगे.

पिंकविला के एक करीबी सूत्र ने बताया कि यश, मधु मंटेना और नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभा सकते हैं. सूत्र ने बताया कि यश के दिमाग में एक निश्चित दृष्टि है और वह एक शानदार भूमिका करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कई स्क्रिप्ट फाइनल किया है और इसमें एक रामायण है.

सूत्र के मुताबिक, यश फिल्म के प्री-विज़ुअलाइजेशन से बेहद प्रभावित हैं और टीम के साथ चर्चा में लगे हुए हैं. अगले दो महीनों के भीतर वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर फैसला लेंगे. बता दें कि इसमें भगवान राम का रोल रणबीर कपूर निभा सकते है, ऐसी चर्चा हो रही है.

पहले कहा जा रहा था कि इसमें रावण के रोल में ऋतिक रोशन दिखने वाले थे. लेकिन अब यश का नाम आ रहा है. अब देखना होगा कि क्या सच में यश, रावण बनेंगे. वहीं, इसमें सीता का किरदार कौन निभाएंगी, इसपर अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो यश एक कंप्लीट फैमिली मैन है. वो अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तसवीरें शेयर करते रहते है. उनके इंस्टा पर उनकी वाइफ की कई फोटोज मौजूद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version