Gadar 2 में पाकिस्तान जाकर दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले तारा सिंह को पसंद है ये खिलौना, जानकर हो जाएंगे हैरान

सनी देओल ने गदर 2 से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया. इस साल 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. लेकिन क्या आप जानते है गदर और गदर 2 में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले तारा सिंह को कौन सा खिलौना पसंद है. चलिए आपको बताते है.

By Divya Keshri | October 31, 2023 6:36 AM
an image

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. तारा सिंह ने फिल्म में एक बार फिर से पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ा दिए.

कॉफी विद करण सीजन 8 के अगले गेस्ट सनी देओल और बॉबी देओल है. इसका प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जो काफी मजेदार है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वैसे को कॉफी विद करण 8 में सनी और बॉबी ने कई मजेदार बातें की, लेकिन फैंस का ध्यान एक चीज पर गया. सनी कहते है कि उन्हें टैडी बियर काफी पसंद है.

करण जौहर इसपर कहते हैं किसे पता था कि जो शख्स पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ लेता है उसकी दिलचस्पी टैडी बियर में है. जी हां, दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले तारा सिंह को टैडी बियर पसंद है.

चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे. हालांकि इस एपिसोड को मीडिया यूजर्स ने ट्रोल भी किया गया.

सुनने में आ रहा है कि गदर 3 की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. इसे लेकर नया अपडेट आया है. गदर 2 के निर्माता गदर 3 को 2025 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

‘गदर 2’ से उनका करियर कैसे पटरी पर आया, इस बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, ‘जब ‘गदर’ रिलीज हुई थी, उस वक्त मेरा स्टारडम बहुत ऊंचा था. हालांकि बीच में एक गैप भी आया जब मैं इंडस्ट्री में उतना एक्टिव नहीं था.

सनी ने आगे कहा, उस दौरान मेरे करियर में कुछ सुस्ती आ गई थी. लेकिन ‘गदर 2’ के साथ मेरी वापसी के बाद, यह काफी सफल हो गई है, और मेरा मानना है कि यह उस तरह के सिनेमा के कारण है जो मैंने किया है.

‘गदर 2’ को जी5 पर रिलीज कर दिया गया है. इसके वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर पर एक्टर ने कहा था, मैं फिल्म के व्यापक, वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने के लिए बहुत उत्साहित हूं. गदर 2 एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगी और उनका मनोरंजन करेगी.

सनी देओल के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट है, जिसमें नितेश तिवारी की रामायण है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि वो इसमें भगवान हनुमान बनेंगे. इसके अलावा वो लाहौर 1947 में भी दिखेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version