OMG 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर मार ली बाजी, 100 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

OMG 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'ओएमजी 2', गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी. ओएमजी 2 ने फाइनली बॉक्स ऑफिस पर 101.61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

By Divya Keshri | August 20, 2023 3:33 PM
an image

अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को समीक्षकों से काफी सराहना मिली.

‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के दस दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 101.61 करोड़ रुपये की कमाई की. मेकर्स ने आज इसकी जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी.

‘वाकाओ फिल्म्स’ ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन दिया, “हमारी यात्रा सफल करने के लिए धन्यवाद.”

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 फिल्म किशोरों की समस्याओं और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है. इसमें अक्षय अलग लुक और अंदाज में नजर आए है.

अमित राय निर्देशित फिल्म ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल और अक्षय कुमार भगवान के दूत की भूमिका में हैं.

ओएमजी का पहला पार्ट साल 2012 में आया था. इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था.

ओएमजी 2 का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स, अश्विन वर्दे, विपुल डी शाह और राजेश बहल द्वारा किया गया है. फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश दिवेदी हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अमलेंदु चौधरी ने की है.

गदर 2 के साथ ओएमजी 2 रिलीज हुई थी. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया हुआ है. मूवी अबतक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

अक्षय ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था कर लिखा था, ओह माई गदर (ओएमजी 2 और गदर 2) को इतना प्यार देने और हमें भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे महान सप्ताह देने के लिए हमारे दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. प्यार और आभार.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version