OTTPlay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, PICS

OTTplay Awards: रविवार को मुंबई में ओटीटीप्ले अवार्ड्स में बॉलीवुड के कई चमकते सितारों ने शिरकत की. इसमें अनिल कपूर, राजकुमार राव, रवीना टंडन, कार्तिक आर्यन, काजोल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अलाया एफ, अनिल कपूर सहित कई स्टार्स शामिल हुए.

By Divya Keshri | October 30, 2023 10:08 AM
an image

जियो ओटीटी अवॉर्ड्स में काजोल ब्लैक आउटफिट में काफी ग्लैमरस लगी. काजोल के साथ भतीजे अमन देवगन भी थे. काजोल ने इस साल द ट्रायल के साथ अपने वेब शो की शुरुआत की. उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला) का पुरस्कार मिला.

ओटीटी अवॉर्ड्स में अनिल कपूर ब्लैक सूट में नजर आए, जिसमें वो काफी स्मार्ट और हैंडसम लगे. अनिल को वेब शो द नाइट मैनेजर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार मिला.

कार्तिक कार्यक्रम में काले टी-शर्ट के साथ काले सूट में शामिल हुए. उन्होंने फ्रेडी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता.

अलाया एफ ने मैरून रंग का गाउन पहना था, जिसमें वो काफी हसीन लगी. अलाया ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.

रकुल प्रीत सिंह इस इवेंट में रेड आउटफिट में दिखी. रकुल के स्टाइलिश ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी.

अदिति राव हैदरी को ऑफ-शोल्डर ब्लैक जंपसूट नजर आई, जिसमें वो काफी स्टाइलिश लगी. जबकि करिश्मा तन्नाके वेब शो स्कूप ने इवेंट में ट्रू इवेंट्स पर सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला का पुरस्कार जीता.

राजकुमार राव ब्लैक सूट में हैंडसम लगे. राजकुमार की वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब और मोनिका ओ माई डार्लिंग के लिए ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया.

रवीना टंडन भी इस इवेंट में स्टाइलिश आउटफिट में नजर आई. रवीना भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी है. उन्होंने वेब शो अरण्यक के साथ-साथ वन फ्राइडे नाइट में काम किया है.

इरफान खान के बेटे बाबिल भी बॉलीवुड में कदम रख चुके है. हाल ही में बाबिल नेटफ्लिक्स फिल्म काला दिखे थे. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू मेल का पुरस्कार मिला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version