Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा इस दिन लेंगे सात फेरे! सामने आई शादी की डेट और वेन्यू

Parineeti Chopra and Raghav Chadha wedding date: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है. अब उनकी शादी की डेट सामने आ गई है. जी हां, अगले महीने दोनों सात फेरे लेने वाले है.

By Divya Keshri | August 20, 2023 12:09 PM
an image

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा जल्द पति-पत्नी बन जाएंगे. जी हां, उनकी शादी की डेट फाइनल हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 25 सितंबर को फेरे लेंगे. एक सूत्र ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि परिणीति और राघव ने 25 सितंबर की तारीख तय कर ली है और तैयारी शुरू हो गई है.

यह भी दावा किया जा रहा है कि परिणीति और परिणीति जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी करेंगे. बता दें कि इसी जगह प्रियंका और निक जोनास ने 2018 में शादी किया था.

सूत्र ने बताया कि, “यह एक भव्य शादी होगी. परिणीति परिवारों द्वारा आयोजित होने वाले उत्सवों के बारे में बेहद चुप हैं. उनकी टीम ने पहले ही विवरण और उनकी तारीखों पर काम करना शुरू कर दिया है. वह सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी.”

परिणीति और राघव ने दिल्ली में 13 मई को सगाई की. सगाई में उनके परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी आई थी.

परिणीति और राघव की सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. सगाई की तसवीरों में कपल काफी खुश नजर आया था.

परिणीति और राघव के रिश्ते को लेकर अटकलें तब शुरू हुईं जब इस जोड़ी की मुंबई में डिनर आउटिंग के दौरान एक साथ देखा गया था. तब उनकी फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे.

परिणीति ने पहले ही इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

इन दिनों परिणीति द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू पर काम कर रही हैं, जो 5 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवि किशन भी हैं.

पिछली बार परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ में नजर आई थी. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसमें हार्डी संधू , शरद केलकर , दिब्येंदु भट्टाचार्य , शिशिर शर्मा थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version