Parineeti Raghav Wedding: राघव-परिणीति के वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत,महल में हो रही ये तैयारियां,डिटेल्स इनसाइड

Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. परिणीति और राघव 24 सितंबर को राजस्थान में शादी कर रहे है. शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और अब इसे लेकर नया अपडेट आया है.

By Divya Keshri | September 18, 2023 12:39 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा उदयपुर में 24 सितंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. कपल परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में शादी करेंगे.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के परिवार विवाह के लिए राजस्थान जाने से पहले शादी का जश्न दिल्ली में शुरू होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में अरदास के साथ उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो गए.

रिपोर्ट्स की मानें तो एक हफ्ते पहले ही दिल्ली में एक अरदास के साथ हो चुकी है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कपल अपनी शादी के वीकेंड के दौरान अपने परिवार के लिए कई प्लान्स बनाए है, जो काफी मजेदार होने वाले है.

चोपड़ा परिवार और चड्ढा परिवार के बीच एक क्रिकेट मैच की प्लानिंग परिणीति और राघव ने की है. यह वास्तव में रोमांचक होगा क्योंकि यह चोपड़ा बनाम चड्ढा क्रिकेट मैच होगा. इस फन एक्टिविटी में उनके दोस्त भी शामिल होने वाले है.

परिणीति और राघव उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में शादी करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो महल की सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जाएगा. सिक्योरिटी काफी टाइट होगी.

रिपोर्टस की मानें तो परिणीति और राघव की शादी व्हाइट थीम पर बेस्ड होगी. समारोह 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति के चूड़ा समारोह के साथ शुरू होगा. जिसके बाद 12-4 बजे तक वेलकम लंच होगा. परिवार, साथ ही दूल्हा और दुल्हन शाम 7 बजे से रात भर पार्टी करेंगे.

24 सितंबर को राघव की सेहराबंदी दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में होगी. बारात – शाही जुलूस ताज झील से दोपहर 2 बजे शुरू होगा और लीला पैलेस में विवाह स्थल पर पहुंचेगा.

3.30 बजे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे. विदाई- शाम 6.30 बजे और रिसेप्शन रात 8.30 बजे से लीला पैलेस कोर्टयार्ड में होगी.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्ड बेहद खूबसूरत था और इसमें शादी की डिटेल्स लिखी हुई थी.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी में कौन-कौन से गेस्ट होंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि शादी को लेकर दोनों के फैंस काफी उत्साहित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version