Pathaan Movie Leak: शाहरुख खान की फिल्म ऑनलाइन लीक,HD प्रिंट में Tamilrockers-Filmyzilla से डाउनलोड कर रहे लोग

पठान फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है. फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म टॉरेंट साइट्स TamilRockers-Filmyzilla जैसे साइट्स पर फ्री में उपलब्ध है. बता दें कि ये फिल्म आज दुनियाभर में 9000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है, जिसमें हिंदी में 5000 स्क्रीन शामिल हैं.

By Ashish Lata | January 26, 2023 4:40 PM
feature

शाहरुख खान की फिल्म पठान थियेटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म दुनियाभर में 9000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है, जिसमें हिंदी में 5000 स्क्रीन शामिल हैं. हालांकि अब मेकर्स को तगड़ा झटका लगना वाला है.

पठान रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म Tamilrockers Filmyzilla Filmy4wap जैसे टॉरेंट साइट्स पर फ्री में उपलब्ध है.

यूजर्स फ्री में पठान देखने के लिए Pathaan Free Download, Pathaan Tamil Rockers, Pathaan MP4 HD Download, Pathaan Telegram Links, Pathaan Free Download Link and Pathaan Movie Free HD Download जैसे कीवर्ड्स का सहारा ले रहे हैं. आपको बता दें कि किसी भी वेबसाइट को ऐसा करना गैर कानूनी है.

गौतरलब है कि ‘पठान’ के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की पायरेसी रोकने के लिए एंटी-पायरेसी याचिका डाल रखी है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक होने के बाद मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 100 से अधिक देशों में रिलीज हो रही है. थियेटर्स से कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. जिसमें ऑडियंस को कुर्सियों पर चढ़कर नाचते देखा जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version