Singham 3: ‘सिम्बा’ के धांसू अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी बोले- हम सबका फेवरेट…

Singham 3: सिंघम 3 इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म से दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ का लुक जारी कर दिया गया है. अब रणवीर सिंह का भी लुक रिवील हो गया है, जो 'सिम्बा' के धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

By Divya Keshri | October 30, 2023 12:45 PM
an image

सिंघम 3 से रणवीर सिंह का लुक जारी कर दिया गया है. पोस्टर में रणवीर धांसू लुक में दिख रहे हैं और उन्होंने पुलिस वर्दी पहनी है. पोस्टर में भगवान नृसिंह अवतार की झलक नजर आ रही है.

रणवीर सिंह ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, सबसे नटखट, सबसे निराला, आला रे आला, सिंबा आला. वहीं, रोहित शेट्टी ने लिखा, हम सबका फेवरेट. नटखट सिम्बा वापस आ गया.

पोस्टर शेयर करते ही ये इंटरनेट पर वायरल होन लगा. एक यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है. एक और यूजर ने लिखा, सिम्बा के लुक में छा गए आप.

टाइगर श्रॉफ का भी फिल्म से लुक रिवील हो चुका है, जिसमें वो आग से घिरे दिखे थे. उनके किरदार का नाम एसीपी सत्या है.

रोहित शेट्टी ने नवरात्रि के पहले दिन के अवसर पर दीपिका पादुकोण का लुक जारी किया था. रोहित ने खुलासा किया कि दीपिका उनके पुलिस जगत में सबसे ‘क्रूर और हिंसक’ पुलिसकर्मी यानी लेडी सिंघम का किरदार निभाएंगी.

सिंघम 3 में अजय देवगन एक बार फिर से बाजीराव सिंघम के रोल में नजर आएंगे. ऐसी अफवाह है कि अर्जुन कपूर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं लेकिन रोहित ने अभी तक दावों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

करीना कपूर सिंघम 3 में अजय देवगन की पत्नी का रोल प्ले करेंगी. हाल ही में सेट से उन्होंने फोटो शेयर की थी. फिल्म में श्वेता तिवारी की भी काफी अहम भूमिका है.

पिछले साल फिल्म सर्कस के प्रमोशन के दौरान रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि दीपिका लेडी सिंघम बनेंगी. इसपर रोहिच ने कहा था, हम अगली बार सिंघम बना रहे हैं.

रोहित ने कहा, हर कोई मुझसे पूछता रहा कि मेरे ब्रह्मांड में महिला पुलिसकर्मी कौन है. मैं पुष्टि कर दूं कि दीपिका पादुकोण सिंघम 3 में लेडी सिंघम, महिला पुलिसकर्मी होंगी. हम अगले साल शूटिंग शुरू करेंगे.

हाल ही में दीपिका पादुकोण अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ कॉफी विद करण 8 में नजर आई थी. इस एपिसोड की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version