Sam Bahadur OTT: सैम बहादुर इस दिन OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देखें?

Sam Bahadur on OTT: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं. अब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है.

By Divya Keshri | December 8, 2023 9:57 AM
an image

विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिले, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.

शुरुआती अनुमानों की मानें, ‘सैम बहादुर’ ने 7वें दिन 3.05 करोड़ रुपये कमाए. अबतक मूवी ने भारत में कुल 38.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

निर्देशक मेघना गुलजार ने खुलासा किया कि सैम बहादुर को डिजिटल डेब्यू करने में कम से कम 8 सप्ताह लगेंगे. फिल्म का प्रीमियर गणतंत्र दिवस 2024 पर ZEE 5 पर किया जाएगा.

विक्की कौशल, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब सैम बहादुर फिल्म में नजर आएंगे, जो एक युद्ध ड्रामा स्क्रिप्ट है, जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है.

फिल्म सैम बहादुर रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, तमिलएमवी, फिल्मीजिला जैसी टोरेंट वेबसाइटों ने एचडी प्रिंट लीक कर दिए हैं.

सैम बहादुर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के उल्लेखनीय नेतृत्व का वर्णन है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने बांग्लादेश की मुक्ति का नेतृत्व किया.

सैम बहादुर में विक्की भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की है.

सैम बहादुर के साथ एनिमल रिलीज हुई थी. हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने अबतक 300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version