शाहरुख खान से फैन ने पूछा- ‘गर्लफ्रेंड नहीं है, पठान किसके साथ देखूं?’ जानिए किंग खान ने क्या दिया जवाब

शाहरुख खान एक बार फिर से अपनी फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ तीन दिन रह गए है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम भी इस फिल्म में नजर आएंगे. किंग खान ने ट्विटर पर आस्क शाहरुख सेशन रखा.

By Divya Keshri | January 22, 2023 8:25 AM
feature

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म के प्रमोशन में किंग खान लगे हुए है. इस बीच एक्टर ने अपने ट्विटर पर आस्क शाहरुख सेशन रखा. इसमें एक यूजर ने उनसे गर्लफ्रेंड को लकर सवाल पूछ लिया.

आस्क शाहरुख के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा, गर्लफ्रेंड तो है नहीं पठान किसके साथ देखूं. इसपर किंग खान ने जबरदस्त जवाब दिया. उन्होंने लिखा, फिल्म अभी देख ले, गर्लफ्रेंड बनाने के लिए पूरी जिंदगी बाकी है.

एक फैन ने शाहरुख खान से उनकी फिल्म पठान का रिव्यू देने के लिए कहा. इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, हम क्रिएटर्स हैं, क्रिटिक्स नहीं. दोनों ही अलग-अलग जॉब पोर्टफोलियो है. फिल्म बनाने का आनंद सर्वोपरि है…और कुछ नहीं.

ट्विटर पर उन्होंने आस्क सेशन रखा, जिसमें उनसे एक यूजर ने पूछा, ‘पठान किसे किस करेगा?’ इसपर किंग खान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘पठान किस करने नहीं, किक करने आया है.’ इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएगी.

पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान बड़े पर्दे पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. वहीं इसके अलावा एक्टर राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी और एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version