Sonam Kapoor ने लंदन में सेलिब्रेट किया जन्मदिन, जानें बर्थडे में क्या रहा खास

सोनम कपूर ने अपना 38वां जन्मदिन लंदन में मनाया. सोनम ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की. रेड आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है.

By Divya Keshri | June 11, 2023 2:56 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपना 38वां जन्मदिन पति आनंद आहूजा और बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ लंदन में मनाया. पार्टी में उनके करीबी दोस्त भी शामिल थे. तसवीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सोनम कपूर ने बर्थडे के लिए रेड आउटफिट पहना था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लगी. बालों को उन्होंने खुला रखा था और मिनिमल मेकअप किया था.

सोनम ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, मेरे दो खूबसूरत लड़के, दोस्त, केक, शैम्पेन, ऑयस्टर, कैवियार और गर्मी का सही दिन! लाल ड्रेस में कोई लड़की अपने जन्मदिन पर इससे ज्यादा क्या मांग सकती है.

सोनम इस तसवीर में पति आनन्द आहूजा के गाल पर किस करते दिख रही है. आनन्द ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें एक बार फिर से बर्थडे की शुभकानाएं दे रहे है.

सोनम के जन्मदिन में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें टेबल पर कई प्रकार के भोजन दिख रहे है.

सोनम के बर्थडे में कई प्रकार के लजीज पकवान थे. केक के अलावा पैनकेक, ऑयस्टर, कैवियार भी थे. फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कुछ साल पहले अपनी फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग की थी. वह फिल्म में एक अंधी महिला की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version