सनी देओल की ‘गदर 2’ ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को छोड़ा पीछे, जानें अबतक का कलेक्शन

सनी देओल ओर अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. गदर 2 ने पठान को पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 ने 48 दिनों में 524.75 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब यह अब तक की सबसे अधिक हिंदी कमाई करने वाली फिल्म है.

By Divya Keshri | September 28, 2023 5:17 PM
an image

सनी देओल ओर अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. फिल्म जब रिलीज हुई तो इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. मूवी को निर्देशित अनिल कपूर ने किया था.

गदर 2 ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर 2 के लेटेस्ट घरेलू बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए और कहा कि यह फिल्म अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने भारत में 524.75 करोड़ की कमाई की है.

गदर 2 ने सप्ताह 1 में 284.63 करोड़, दूसरे सप्ताह में 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़, पांचवें हफ्ते 7.28 करोड़, छठे हफ्ते 4.72 करोड़ और सातवें हफ्ते में 2.75 करोड़ [बुध तक] कमाई की. अब तक टोटल कलेक्शन 524.75 करोड़ रुपए है.

उम्मीद थी कि पठान लंबे समय तक नंबर एक स्थान बरकरार रखेगा लेकिन फिर गदर 2 आया और कहर बरपाया. चुनौतियों के बावजूद, गदर 2 ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है.

सनी देओल स्टारर गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. पहला पार्ट गदर: एक प्रेम कथा की शुरुआती रिलीज के लगभग दो दशक बाद यह फिल्म बड़े पर्दे पर आई.

गदर 2 में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा, मनीष वाधवा, मनोज बख्शी, सिमरत कौर, लव सिन्हा और राकेश बेदी भी शामिल हैं.

फिल्म में सनी ने एक ट्रक ड्राइवर तारा की भूमिका निभाई, जबकि अमीषा ने सकीना की भूमिका निभाई, जो 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई थी.

फिल्म तारा सिंह पर आधारित है, जो बचाव के साहसी प्रयास में सीमा पार जाता है. उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है.

‘गदर 2’ विशेष रूप से ज़ी5 पर प्रसारित किया जाएगा. जो लोग नहीं जानते उनके लिए ‘गदर 1’ पहले से ही उसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

6 अक्टूबर, 2023 से ‘गदर 2’ जी5 पर स्ट्रीम होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version