Teacher’s Day 2023:एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले टीचर्स थे ये सेलेब्स,बॉलीवुड की ये हसीना भी है शामिल

Teacher’s Day 2023: शिक्षक हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले शिक्षण के क्षेत्र में भी कदम रखा था.

By Divya Keshri | September 5, 2023 7:17 AM
an image

अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले मार्शल आर्ट सिखाते थे. विदेश में मार्शल आर्ट सीखने के बाद वो भारत लौटे और बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाना शुरू कर दिया.

सान्या मल्होत्रा इन दिनों फल्म जवान को लेकर चर्चा में है. ग्रेजुएशन के बाद सान्या ने दिल्ली के एक स्कूल में डांस टीचर की नौकरी कर ली. एक्ट्रेस ने 2009 में डांस इंडिया डांस में भी भाग लिया था.

भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता नंदिता दास भी टीचर रह चुकी हैं. अपने शुरुआती दिनों में जब वह एक थिएटर कलाकार के रूप में स्ट्रगल कर रही थी, तब उन्होंने दिल्ली के एक स्कूल में बतौर टीचर बच्चों को पढ़ाया था.

कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है. लेकिन शायद आफ ये नहीं जानते होंगे कि एक्ट्रेस ने एक्टिंग में आने से पहले बच्चों को पढ़ाया भी है, जी हैं, कियारा मुंबई में एक प्लेस्कूल में एक शिक्षक के रूप में काम करते थी, जहां उनकी मां हेडमिस्ट्रेस थीं.

चंद्रचूड़ सिंह कभी बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वो दिल्ली के एक स्कूल में संगीत पढ़ाते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो देहरादून के जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी, उसमें एक्टर ने बाद में पढ़ाया भी था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version