Tiger 3 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हुई ‘टाइगर 3’ की चाल, जानें अबतक की कमाई

Tiger 3 Box Office Day 5: सलमान खान के लिए ये दिवाली बेहद खास थी क्योंकि उनकी फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सलमान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. चलिए आपको बताते है कि कुल कमाई कितनी हुई.

By Divya Keshri | November 17, 2023 9:06 AM
an image

इस साल दिवाली पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी है. फिल्म को दर्शको से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

टाइगर 3 को रिलीज हुए पांच दिन हो गए है.मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 169.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ओपनिंग डे ने 44.50 करोड़ की कमाई की थी.

16 नवंबर को इसमें गिरावट देखी गई और इसकी टोटल कमाई 18.50 करोड़ रुपये हुई. भारत में अब ‘टाइगर 3’ का कुल कलेक्शन 187.65 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, मेकर्स की मानें तो टाइगर 3 ने दुनिया भर में 270 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया.

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स पर आधारित टाइगर 3, ब्लॉकबस्टर स्पाई फ्रेंचाइजी में तीसरी प्रविष्टि है. टाइगर 3 ने सलमान खान को अब तक की सबसे बड़ी नाटकीय शुरुआत दी, बॉलीवुड में दिवाली के दिन सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई.

कैटरीना कैफ टाइगर 3 की सफलता पर काफी खुश है. कैटरीना ने कहा, “दर्शकों का उत्साह, जयकार और सीटियां इस त्योहारी सीज़न के दौरान सिनेमाघरों में उनके द्वारा बिताए गए अविश्वसनीय समय को दर्शाती हैं.”

टाइगर 3 रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवीरुलज जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस संबंध में फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

टाइगर 3 में इमरान हाशमी, रेवती, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी, रिद्धि डोगरा और विशाल जेठवा जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. कैट ‘टाइगर 3’ में जोया के रूप में अपने किरदार को दोहराने के लिए तैयार हैं.

टाइगर 3 में सलमान खान अविनाश सिंह उर्फ ​​टाइगर का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने रोल के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस ली है.

पिछली बार सलमान खान किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और ये फ्लॉप हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version