पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जब आपको कोई…

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उधम में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस और आलोचकों से खूब वाहवाही बटोरीं. ऐसा लग रहा था इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं मिला. ये अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को मिला और इसपर विक्की ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | September 19, 2023 11:56 AM
an image

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले. हालांकि माना जा रहा था कि इसके लिए विक्की को नेशनल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अल्लू अर्जुन को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज में दमदार अदाकारी की वजह से मिला. अवॉर्ड हाथ से जाने पर विक्की कौशल ने चुप्पी तोड़ी है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार नहीं जीत पाने पर विक्की कौशल ने कहा कि इस बात से वो अपसेट नहीं है.

विक्की कौशल ने कहा, “जब आपको कोई फिल्म मिलती है, और किसी ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिलता है जो आपको पसंद है, तो आप सोचते हैं कि आपका सपना सच हो गया है, जो सरदार उधम के लिए वास्तव में सच है.”

विक्की कौशल ने कहा कि उनके लिए सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाने का अवसर मिलना बहुत बड़ी बात थी. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के लिए सभी पुरस्कार बोनस हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वो वह मेघना गुलज़ार की आगामी बायोपिक ड्रामा, सैम बहादुर में दिखाई देंगे. इसे जुड़ी तसवीरें वो फैंस के साथ शेयर करते रहते है.

विक्की कौशल वाईआरएफ की द ग्रेट इंडियन फैमिली में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर है. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.

विक्की पिछली बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान थी. हालांकि फिलम बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो विक्की ने कैटरीना कैफ से शादी की है. दोनों इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.

विक्की कौशस और कैटरीना कैफ अक्सर वेकेशन की तसवीरें फैंस संग शेयर करते रहते है. उनकी फोटोज पर खूब सारे कमेंट भी आते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version