तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी मूवी जेलर को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने उनके पैर छूए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते हुए उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. दोनों के उम्र में काफी फासला है और ऐसे में थलाइवा का उनका पैर छूना फैंस को पसन्द नहीं आया. जिसके बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
रजनीकांत से चेन्नई हवाईअड्डे पर पैपराजी ने इसके पीछे की वजह उनके पूछी तो, थलाइवा ने कहा, “मेरी आदत है कि मैं योगियों या सन्यासियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेता हूं, चाहे वे मुझसे छोटे ही क्यों न हों. मैंने वही किया है.”
लखनऊ में रजनीकांत की मूवी ‘जेलर’ की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया. जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी में एक्टर दमदार अंदाज में नजर आए है.
नेल्सन द्वारा निर्देशित फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है. कहानी एक जेलर के बारे में है जो एक गिरोह को तब रोकता है जब वे अपने नेता को जेल से भागने की कोशिश करते हैं.
रजनीकांत हाल ही में उत्तर भारत के आध्यात्मिक दौरे पर थे. उन्होंने विभिन्न आश्रमों का दौरा किया और अपने गुरुओं के सकारात्मक प्रभाव में ध्यान लगाया. अब वो वापस चेन्नई आ गए हैं.
जेलर में रजनीकांत के अलावा शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ ने कैमियो किरदार निभाया है. ये मूवी हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की गई है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे