ईशा गुप्ता हुईं कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर लिखा- अत्यधिक सावधानियों के बावजूद संक्रमित हुई…

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक लंबा सा पोस्ट साझा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 6:14 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक लंबा सा पोस्ट साझा किया. उन्होंने बताया कि वो सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही है और होम क्वारंटाइन में है.

ईशा गुप्ता ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “अत्यधिक सावधानियों के बावजूद, मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. मैं प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है और वर्तमान में होम क्वारंटाइन में हूं. मुझे यकीन है कि मैं इससे मजबूत और बेहतर तरीके से वापसी करूंगी. कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनें. अपना और दूसरों का ख्याल रखें. मास्क लगाना न भूलें!” ईशा उन हस्तियों की लंबी कतार में हैं, जिन्होंने हाल ही में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था.

कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर ने खुलासा किया था कि उन्हें भी खुद में इस वायरस का पता चला है. स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस खबर को साझा करते हुए लिखा था, “मैं कोराना पॉजिटिव हो गई हूं. मुझमें 5 जनवरी 2022 को लक्षण दिखे थे और आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की. मैं और मेरा परिवार सभी आवश्यक सावधानी बरतते हुए 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं. मैंने अपने कोविड होने के बारे में सप्ताह में मिलने वाले सभी लोगों को सूचित किया है; लेकिन अगर कोई और मेरे संपर्क में आया है, तो कृपया अपना परीक्षण करवाएं। डबल मास्क पहनें और सुरक्षित रहें.”

गौरतलब है कि, ईशा ने जन्नत 2, रुस्तम और बादशाहो जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ नेकेड में देखा गया था और उनकी झोली में देसी मैजिक और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version