Etah News: संदीप गुप्ता हत्याकांड के आरोपितों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, एसडीएम से मांगा गया ब्यौरा

Etah News: एटा जिले के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार आरोपितों की संपत्ति का विवरण एसडीएम खैर व एसडीएम कोल से मांगा गया है. आरोपितों की संपत्ति का पता लगते ही उसको जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए आरोपितों की संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 6:26 PM
an image

Etah News: योगी आदित्यनाथ के दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद भूमाफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है, पर अब अपराधियों के खिलाफ भी बुलडोजर चलेगा. पिछले साल एटा के अलीगंज निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में आरोपितों की संपत्तियों पर अब बुलडोजर चलेगा.

एटा जिले के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार आरोपितों की संपत्ति का विवरण एसडीएम खैर व एसडीएम कोल से मांगा गया है. आरोपितों की संपत्ति का पता लगते ही उसको जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए आरोपितों की संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा.

Also Read: Aligarh News: एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता मर्डर केस की विवेचना पूरी, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट
अंकुश के पिता राजीव के कार्यालय पर चलेगा बुलडोजर

संदीप गुप्ता हत्याकांड में सारसौल, साईं विहार निवासी मुख्य आरोपित अंकुश अग्रवाल के पिता राजीव कुमार के 100 वर्ग गज के कार्यालय का नक्शा एडीए से पास नहीं था. पुलिस व एडीए ने चालान चस्पा करा दिया है. अब कभी भी राजीव कुमार के कार्यालय पर बुलडोजर चल सकता है.

10 आरोपितों पर लगा गैंगस्टर

थाना सिविल लाइन पुलिस ने संदीप गुप्ता मर्डर में गिरफ्तार 10 आरोपितों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें प्रवीन बजौता, जितेन्द्र उर्फ कंजा, प्रदीप, अंकुश अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, दुष्यन्त चौधरी, साहिल यादव, मनीष शर्मा, उत्कर्ष, अनुराग उर्फ पार्थ शामिल हैं.

ऐसे हुई थी व्यापारी की हत्या

एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता का मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं. संदीप गुप्ता 27 दिसंबर 2021 को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, इस बीच उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए थे.

व्यापारी के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरुण ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. यहां डॉक्टरों ने संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया था.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version